मुंशीगंज-अमेठी, रानी सुषमा बालिका इण्टर कालेज में दो दिवसीय पीजीटी परीक्षा 2021 सकुशल संपन्न हो गयी है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 30 मिनट तक चली। द्वितीय पाली 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 30 मिनट तक चली। परीक्षा में कुल पंजीकृत 657 परीक्षार्थियों में से 542 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। जिसमें 115 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में हुआ।

परीक्षा में किसी तरह की नकल व गड़बड़ी न हो,  परीक्षा में नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट घनश्याम भारतीय तहसीलदार गौरीगंज 17 अगस्त व 18 अगस्त की परीक्षा के दोनों पालियों में मुस्तैदी से लगे रहे। परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, पर्यवेक्षक सुरेश चन्द्र शुक्ला, केन्द्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य श्रीमती नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।