योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगी हुई है, इस दौरान योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला नया बजट विधानसभा में पेश किया। सरकार की घोषणाओं और कुछ समय में पूरी की जाने वाली योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए 7301.52 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जो बजट का 1.33 प्रतिशत है। मंत्रिपरिषद की बैठक में बजट पर मुहर लगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा हमारी सरकार के साढे चार सालो के कार्यकाल में लोगों की सोच बदली हैं। योगी सरकार ने कई नए रिकार्ड बनाए और कई रिकार्ड तोड़े गए हैं।
विधानसभा में मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश करते कहा, कि यह बजट बहुत जरूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए लाया गया है। इस बजट में युवाओं को रोजगार के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का प्रबंध किया गया है। साथ ही गन्ना किसानों का भुगतान और सामाजिक सुरक्षा निधि का बजट में प्रावधान किया गया है। लखनऊ में अंबेडकर स्मारक तथा सांस्कृतिक केंद्र का आंगनबाड़ी, शिलांन्यास आशावर्कर और चौकीदारों के लिए मानदेय में वृद्धि, गोवंश का रखरखान और आयोध्या में पार्किंग की व्यवस्था व बेसिक इफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।