आज से तेरह साल पहले इसी दिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आज ही के दिन भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। हालांकि, क्रीज पर उनका पहला दिन ज्यादा अच्छा नहीं रहा, क्योंकि कोहली ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 12 रन बनाए थे। कोहली ने बल्लेबाजी में भारत के लिए ओपनिंग तौर पर वनडे क्रिकेट में शुरुआत की थी और उन्होंने 22 गेंदों मे सीर्फ 12 रन बनाए थे। श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने पहले मैच में ही उनको आठवें ओवर में आउट कर दिया था
इस मैच में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 146 रन पर समेट दिया गया था , क्योंकि अजंता मेंडिस और मुथैया मुरलीधरन दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए थे। वहीं, श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 गेंदो मे शेष रहते हुए भारत को आठ विकेट से हराया था। इस तरह विराट कोहली के लिए पहला इंटरनेशनल मैच अच्छा नहीं रहा। वहीं, कोहली को अपने पहले शतक के लिए 14 मैचों का इंतजार करना पड़ा और आखिरकार उन्होंने 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ ही अपना पहला शतक जड़ा था।
इन बीते 13 सालों में विराट कोहली से बेहतर खीलाड़ी कोई भी नही है| वनडे इंटरनेशनल मैचों में अब तक उन्होंने 43 शतक बनाए हैं। क्रिकेट के इतिहास में वे सबसे बेहतरीन रन-बनाने वाले खिड़ालियों में से एक हैं। भारत के कप्तान ने अब तक 254 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59.07 की औसत से 12,169 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों की सूची में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर है। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में उनका बल्ला नहीं चला पाया है|