कोरोना वायरस से फैली महामारी की रफ्तार उत्तर प्रदेश में काफी मंद पड़ गई। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा संस्थाओं को खोलने का निर्देश दिया गया। धीरे धीरे कर सभी बंद शिक्षण संस्थाएं खोली जा रही है जैसे ही शिक्षण संस्थाएं खुल रही है। वैसे ही धीरे-धीरे कोरोना महामारी एक बार फिर से पुनर्जीवित हो रही है। जिससे बचने के लिए सरकार के द्वारा मुफ्त में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है।

अगर हम अमेठी जनपद की बात करते हैं तो यह अभी तक कोरोनावायरस का था लेकिन कल ही एक कोविड-19 का पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इसी के साथ अब भारत सरकार का आयुष मंत्रालय भी कोरोना से बचाव की किट तैयार कर सभी जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय को भेज रहा है। जगह जगह पर इसके लिए कैंप लगाकर किट का वितरण किया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित रखने के उपायों के विषय में भी बताया जा रहा है।

इसी के क्रम में आज अमेठी कस्बा स्थित गायत्री मंदिर परिसर में होम्योपैथ की कोरोना से बचाव की किट होम्योपैथी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरी के द्वारा वितरित की गई। इसी के साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए होम्योपैथ द्वारा बनाई गई इम्यूनिटी बूस्टर किट को खुद प्रयोग करने तथा दूसरों को प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा गया। साथ ही साथ डॉक्टर गौरी ने वहां पर मौजूद लोगों को बताया कि यह किट पूरी तरह से सुरक्षित है इसे बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी प्रयोग कर सकती हैं।

बताया कि यह बहुत ही अच्छी इम्यूनिटी बूस्टर दवा है इसको हम अपने शिक्षकों के माध्यम से गांव-गांव और जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे जिससे इस महामारी से आम जनमानस लड़ सके।