अमेठी – जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रभारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी सैम्पलिंग, प्रभारी स्टोर, प्रभारी टीकाकरण, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों तथा टीम-9 के अधिकारियों के साथ कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में चल रही समस्त कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बाहर से आने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखते हुए उनकी सैम्पलिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए। उन्होंने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम लगाकर बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे कोविड टीकाकरण की प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। डीएम ने कहा कि लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने तीसरी लहर को लेकर चल रही तैयारियों से संबंधित जानकारी ली तथा पूर्व में ही अस्पतालों में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा किया तथा धीमी प्रगति पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए गोल्डन कार्ड की प्रगति बढ़ाने तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।