जायस में कोविड-19 टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग एक दिन छोड़कर बराबर लग रहा है लेकिन यहां टारगेट 300 का मिलता है और भीड़ ज्यादा रहती है दरअसल, जायस की आबादी लगभग दो लाख हो रही है अभी सीमा विस्तार हुआ उसको लेकर जो गांव जायस में जोड़े गए हैं उसको लेकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस भीड़ ज्यादा रही है आज का टारगेट 300 है जिसमें 150 सेकंड डोज लगानी है 150 पहला डोज़ लगनी है वहीं, लगभग 150 डोज़ लग चुकी है, काफी संख्या में लोग आए हुए हैं सब को डोज़ नहीं मिल पा रही है जिससे जनता बहुत परेशान हैं,