पूरे देश में अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले की प्राचीर पर आठवीं बार तिरंगा फहराया है., इस अवसर पर उन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।

वहीं, धवजारोहण के समय 21 तोपों की सलामी भी दी गई. साथ ही थलसेना की तोपों की सलामी दी. थलसेना, वायुसेना, नौसेना और दिल्ली पुलिस की पृथक-पृथक टुकड़ियों ने राष्ट्र- सलाम दिया. वहीं, ध्वजारोहण के बाद भारतीय वायु‌सेना के दो मी-17 हेलीकॉप्टर ‘अमृोत फॉरमेशन में’ पुष्पों की वर्षा की गई.

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा, ” आजादी का अमृत समारोह, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को और विश्वभर में भारत को प्रीति करने वाले, प्रजातंत्र को प्रेम करने वाले सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

इसी के साथ ही पीएम मोदी ने कहा, “कोरोना की जंग में हमारे हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, हमारे नर्सेस, डॉक्टर, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं. भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को संगठित राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर शख़्सियत को याद कर रहा है, देश इन सबका कर्जदार है.”