देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल उन संगठनों के विरुद्ध कड़े कार्रवाई करेंगे, जो देश की सत्यनिष्ठा के साथ हसीं- मजाक करने का प्रयास करेंगे. आगे उन्होंने कहा- हमको हमारे देश की सत्यनिष्ठा बनाए रखनी होगी.
इस दौरान सीडीएस रावत ने‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय द्वारा रखे गए एक समारोह में कहा स्वाधीनता के बाद बाहरी आक्रमणों के मद्देनजर भारत पर सुरक्षा बलों की शक्ति बढ़ाने का दबाव था.
सीडीएस रावत ने कहा स्वतंत्रता के बाद हमारे देश ने युद्धों का सामना और फिर हमने साथ काम करने के लिए हमारी सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों की सामर्थ्य बढ़ाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेनाओं के आधुनिकीकरण को नई राह दी है.