अमेठी जिले की तिलोई विधानसभा की ग्राम पंचायत जमुरवा के ग्राम पूरे परिहार की रहने वाली सीमा पत्नी राम सुमेर के छह माह के बच्चे आलोक की तबियत लगभग काफी दिन से खराब चल रही थी। जिसका इलाज सत्यम हॉस्पिटल राबरेली तथा K.G.M.U लखनऊ में कई दिनों तक चला। जिसमें अनेक जांचोपरान्त ह्रदय में छेद होने की जानकारी मिली।
बच्चे के माता पिता अत्यंत गरीब परिवार से हैं। और उन्हें अपने बच्चे आलोक की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अधिक धनराशि की आवश्यकता थी। और इतनी धनराशि परिवार के पास नहीं थी। परिवार वालों ने बच्चे का इलाज सरकारी खर्च से करवाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री देवेंद्र प्रताप सिंह (विपुल सिंह) जी से निवेदन किया तथा इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि एवं बच्चे के परिवार वालों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदरणीय श्री कृष्ण कुमार सिंह (मुन्ना सिंह) जी तिलोई से निवेदन किया और अपनी परेशानी को अवगत कराया।
आदरणीय प्रमुख जी ने बच्चे के इलाज हेतु हर प्रकार की संभव मदद करने का आश्वासन दिया। और बोले की मैं इलाज करवाने के लिए अमेठी सांसद दीदी स्मृति जुबिन ईरानी जी निवेदन करूंगा। इसी बीच मेरी बात सारथी समाज सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भाई योगेश वर्मा जी से हुई और मैंने अपने गांव के इस प्रकरण को उन्हें अवगत कराया और आदरणीया दीदी जी से इलाज कराने के संबंध में निवेदन किया।
उन्होंने बताया की मैं दीदी जी के कार्यालय जाकर उनको इस समस्या के बारे में अवगत कराता हूं। अगले दिन योगेश भाई दीदी जी से मिलकर उन्हें अवगत कराया की अमेठी जिले का एक गरीब परिवार अपने बच्चे के इलाज के लिए आप से निवेदन कर रहा है। दीदी जी ने निवेदन को स्वीकार करते हुए एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में इलाज करवाने का आश्वासन दिया ।