कानपुर शहर में तेजी से बढ़ रहे मेट्रो के कदमों की रफ्तार को परखने के लिए मेट्रो एमडी कुमार केशव कानपुर पहुंचे। इस दौरान एमडी ने मोती झील से लेकर आईआईटी स्टेशन, मेट्रो यार्ड, मेट्रो डिपो, वर्कशॉप सहित 9 मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एमडी कुमार केशव ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि निर्माण कार्य के साथ इसके पैरलर में क्या काम अतिरिक्त हो सकते हैं जैसे सिग्नल, ट्रायल, टेलीकॉम वर्क शुरू होने वाला है।
सिविल वर्क 85% और सिस्टम लगभग 50 % तैयार हो चुका है। सिस्टम वर्क निर्धारित समय तक की अपना कार्य कर लेगा। वहीं, सेकंड फेस के तहत शहर में परेड चौराहा से लेकर नयागंज तक चार अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन का काम शुरू हो गया है। प्लानिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट बेस पर वर्क हो रहा है। शहर वासियों को दिक्कत ना हो इसलिए रूट डायवर्जन कर दिया गया है। दूसरे फेस का काम 3 साल तक चलेगा इसलिए लोग सहयोग करें।