उन्नाव में मानसूनी बारिश व भीषण गर्मी के चलते वायरल ने पांव पसार दिए हैं। वहीं, जिला अस्पताल की ओपीडी में वायरल फीवर के मरीज सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं। वायरल फीवर के अलावा , पेट दर्द , आंखो में जलन व स्किन फंगस के भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। कोरोना के कहर के बीच वायरल की दस्तक से लोग दहशत में है।
बारिश के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों के स्वास्थ्य की मुश्किलें बढ़ा दी है। बीते एक सप्ताह से जिला अस्पताल उन्नाव के फिजिशियन डॉक्टर्स की ओपीडी में वायरल संक्रमित मरीजों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। बुजुर्ग से लेकर युवा व बच्चे वायरल फीवर की जद में आए हैं। कोविड कहर के चलते डॉक्टर वायरल फीवर को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। ज्यादा स्थित गड़बड़ होने पर डॉक्टर कोरोना संक्रमण की जांच को वरीयता दे रहे हैं। जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ आलोक पांडेय के मुताबिक इन दिनों 60 फीसदी मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। इसके अलावा पेट दर्द , आंखो मे जलन के मरीज भी बढ़े हैं। डॉक्टर के मुताबिक फीवर आने पर मरीज तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। घबराए नहीं , समय पर इलाज लेकर खुद को और परिवार को सुरक्षित रखें।