पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा बैंको की सुरक्षा व्यवस्था व अपराधियों पर निगरानी के दृष्टिगत जनपद अमेठी के विभिन्न कैश वैन संचालकों के साथ बैंक की सुरक्षा, कैश की सुरक्षा, बैंकिंग कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी की सुरक्षा के संबंध में पुलिस कार्यालय गौरीगंज में गोष्ठी की गयी।
जिसमें बैंकों व कैश वैन की सुरक्षा हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। जैसे कि कैश वैन में कम से कम दो सशस्त्र सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जायें। सुरक्षागार्डों की नियुक्ति के समय उनके संबंध में पूर्ण जांच व चरित्र का सत्यापन पुलिस द्वारा करा लिया जाये। कैश वैन सात वर्ष से अधिक पुरानी न हो। हूटर बजाने के लिये संकट बटन ड्राइवर एवं अन्य अभिधारकों के पास उपलब्ध हो। कैश वैन में किसी आक्रमण की दशा में त्वरित प्रतिक्रिया भोंपू अग्निशमन यंत्र व आपातकालीन लाइट लगी होनी चाहिये।
बैंक प्रबंधक से बैंकों व एटीएम में सीसीटीवी कैमरा, सायरन व सुरक्षागार्ड आदि चुस्त दुरुस्त रखने हेतु बताया गया। रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन व सुरक्षा सावधानी हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री विनोद कुमार पाण्डेय क्षेत्राधिकारी गौरीगंज व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।