यूपी के कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसते पानी में बाढ़ ग्रस्त 24 ग्रामों का हवाई निरीक्षण किया, विकराल यमुना की चपेट में आने से औरैया तहसील व अजीतमल तहसील के 24 ग्रामों के बाढ़ ग्रस्त होने पर ग्रामों का हवाई निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर गेल परिसर में बने हैलीपैड पर उतरा जहा से कार द्वारा जिला मुख्यालय ककोर पहुंचे।

ककोर मुख्यालय में पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कोटा बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से जनपद औरैया और जनपद इटावा में बाढ़ की स्थिति हो गई। बाढ़ प्रभावित 24 ग्रामों के हवाई निरीक्षण के बाद जिला मुख्यालय ककोर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री किट वितरित की।

वहीं, बाढ़ पीड़ितों को जिला मुख्यालय ककोर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ से निःशुल्क राहत सामग्री किट वितरित की। किट वितरण के उपरांत योगी ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों और कृषि राज्यमंत्री / विधायक समेत जिले के बीजेपी के नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने नेताओं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की,

इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, किसी भी प्रकार की पीड़ितों को समस्या न होने व समय से सभी को राशन पानी व स्वास्थ्य के साथ स्वच्छता के पैमानों को सख्ती से पालन करने के दिशा निर्देश दिये।