देश में कोरोना संक्रमण के बीच टीकाकरण अभियान तीव्रता से लागू है। इसी बीच देश में वैक्सीन को लेकर एक और खुशखबरी आ रही है। सरकार की तरफ से देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्स डोज के अध्ययन के लिए डीसीजीआई ने स्वीकृति दे दी है। इसी दौरान भारत के औषधि महानियंत्रक ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्स डोज पर एक स्टड़ी करने की इजाज़त दी है।
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस पर कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्स डोज अधिक असरदार सिद्ध होगी। इसको लेकर पिछले दिनों मंजूरी की इजाजत की मांग गई थी।
आपको बता दें, भारत ने अभी तक चार टीकों को स्वीकृति दी गई है। भारत में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड, भारत में ही तैयार भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पूतनिक वी।
इसके अतिरिक्त जानसन एंड जानसन को मंजूरी दी गई है। सूत्रों के अनुसार, देश में पांचवीं वैक्सीन, जायडस कैडिला की वैक्सीन को इसी हफ्ते आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। देश में कोविशील्ड और कोवैक्सिन का इस्तेमाल ही सबसे अधिक हो रहा है।