विधान सभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरते हुए उतर पड़ी हैं और मैदान में ताल ठोकने में कोई कोर कसर नहीं उठा रहीं. आगामी विधान सभा चुनाव के नजदीक आता देख कर सभी विपक्षी पार्टियां तरह तरह के मुद्दों को लेकर व्यापक प्रदर्शन शुरू कर ओटरों को अपनी उपस्थिति का एहसास कराने में जुट गई हैं.
बढ़ती महगाई के मुद्दे को लेकर सपा, बसपा, के बाद आज कांग्रेस ने भी अमेठी तहसील के मुसाफिरखाना कस्बे में एक. बड़ी रैली के साथ डीजल, पेट्रोल व गैस सिलेंडर जैसे मुद्दों को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया.