आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसमें लगातार कोविड-19 का टीकाकरण चल रहा हैं आज का टारगेट 300 का था टीका लगवाने लोग गांव से जायस के लोग काफी संख्या में टीका लगवाने के लिए लोग आ रहे हैं आए हुए गांव से जायस के सम्मानित जनता सबका आधार कार्ड जमा करवा कर 300 का टारगेट सबको कोविड-19 का टीका लगाया गया जो छूट गए हैं,
आज उनका अगले दिन लगेगा कोविड-19 का टीका हमारी बात डॉक्टर मनीष मौर्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस से हुई तो बताया कि आज 300 का टारगेट है 300 लोगों का टीकाकरण होगा बाकी बचे लोगों का अगले दिन लगवाया जाएगा,