अमेठी जनपद के तिलोई तहसील अंतर्गत मौलवी खुर्द गांव का कोटेदार शिव बहादुर द्वारा गरीब जनता के हक पर डांका डाला जा रहा हैं इस दौरान जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैं,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गरीब जनता को इस महामारी में सकुशल जीवन यापन करने के लिए 1 महीने में एक बार निशुल्क और एक बार शुल्क के माध्यम से राशन का वितरण करने का आदेश हैं जो लगातार जनपद में जारी हैं परंतु मौलवी खुर्द के कोटेदार शिव बहादुर की मनमानी के आगे जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैं,
गरीब जनता का कहना है कि कोटेदार राशन कार्ड जमा कर लेता हैं ज्यादा कुछ कहने पर वह मां बहन की गाली देता हैं और राशन कार्ड फाड़ देता इसके अलावा इतना ही नहीं हर कार्ड धारक से 5 से 10 किलो तक की कटौती करता हैं अभद्रता गरीब जनता 2 दिनों से कोटेदार के दुकान का चक्कर काट रही हैं परंतु कोटेदार अपनी मर्जी के आगे शासन के आदेशों निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा हैं,