पड़ोसी जनपद मुरादाबाद के बाद अब संभल में भी हिंदुओं ने पलायन की चेतावनी दी हैं वजह मंदिर जाने का रास्ता हैं जिसे नगर पंचायत एवं चेयरमैन द्वारा जबरन बंद कर दिया हें ऐसा आरोप लगाया गया हैं, आरोपों के मुताबिक दूसरे रास्ते पर असमाजिक तत्व महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं जिससे जीवन दूभर हो गया हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने अपना आधिकारिक बयान जारी करते हुए पूरे मामले पर ही सवाल खड़े कर दिए है।

25 हिंदू परिवारों द्वारा पलायन की चेतावनी का मामला यूपी के जनपद संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना के नगर पंचायत सिरसी के मौहल्ला चौधरियान का हैं जहां हिंदू अति अल्पसंख्यक हैं हिंदू समुदाय का आरोप हैं कि नगर पंचायत और चेयरमैन ने वर्षों पुराने मंदिर जाने के रास्ते को जबरन बंद कर दिया हैं जब अपने ही पूर्वजों के अपने ही मंदिर नहीं जा सकते तो कस्बे में रहने का क्या लाभ हैं,

करीब 25 हिंदू परिवारों की ओर से एसडीएम की गैरमौजूदगी में संभल तहसीलदार दीपक चौधरी को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया है हिंदू समुदाय का साफ कहना हैं यदि रास्ता नहीं खोला गया तो वे पलायन कर जाएंगे। वही एसडीएम सम्भल ने आज अपना बयान जारी करते हुए पूरे मामले को ही उल्टा कर दिया हैं एसडीएम ने बताया कि ये पूरा मामला फर्जी हैं सरकारी कीमती जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते है इसी बजह से बिना बात इस मामले को दो समुदायों से जोड़ा जा रहा है ये मामले सिर्फ प्रोपगंडा हैं एसडीएम ने बताया महिलाओं से छेड़छाड़ आदि का कोई मामला नही हैं इस मामले में जांच की जा रही हैं जो भी लोग इस तरह की फर्जी भ्रामक प्रचार कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।