कर्नाटक सरकार में कैबिनेट विस्तार हो चुका हैं इस दौरान कर्नाटक में 29 नए मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने वित्त, बेंगलुरु विकास और कैबिनेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी अपने पास रखी है. केएस ईश्वरप्पा को ग्रामीण विकास और पंचायती राज, बी श्रीरामुलु को परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है.
विस्तार के चलते आर लिंगायत नेता वी सोमन्ना को आवास, अशोक को राजस्व, प्रभु चव्हाण को पशुपालन आवंटित किया गया है. विजयनगर विरुपक्ष और ‘थायी’ भुवनेश्वरी के नाम पर शपथ लेने वाले आनंद सिंग को पारिस्थितिकी और पर्यावरण का विभाग सौंपा गया है.
आपको बता दें, मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने 28 जुलाई को पद की शपथ ली थी. उन्होंने अपने नए कैबिनेट में 1 अनुसूचित जति, 2 ब्राह्मण, 3 अनुसूचित जनजाति, 8 लिंगायतों, 7 वोक्कलिगा, 7 अन्य पिछड़ा वर्ग, 1 रेड्डी और एक महिला को स्थान दिया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मंत्रिमंडल में शशिकला जोल अकेली महिला मंत्री होंगी.