जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आईएसआईएस के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये चारों आतंकी आईएसआईएस का प्रोपेगेंडा आगे बढ़ा रहे थे। बता दें, इन लोगों पर आतंकी फंडिंग का भी इलज़ाम है।
सूत्रों के अनुसार, कश्मीर में स्थानीय पुलिस के साथ तीन और बंगलूरू व मंगलूरू के एक-एक ठिकानों में छापेमारी की। इस दौरान जांच एजेंसी ने श्रीनगर से ओबैद हामिद, बंदीपुरा से मुजम्मिल हसन भट, मंगलूरू से अम्मार अब्दुल रहमान और बंगलूरू से शंकर वेंकटेश पेरूमल को गिरफ्तार किया।