लखनऊ के कृष्णानगर में लड़की द्वारा जमकर पीटने के बाद गाड़ी चालक को ही हवालात में ड़ाल दिया गया और तो और थाने पहुँचे दो भाई को भी बंद कर दिया शातिंभंग में तीनों लोगों पर कार्रवाई करने के बाद कैब छोड़ने के लिए दस हजार रुपये वसूलने के मामले कई पुलिसकर्मी आरोपी पाए गए है।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें, वजीरगंज के जगत नारायण रोङ के रहने वाले सआदत अली सिद्दीकी शुक्रवार रात अवध हॉस्पिटल चौराहे पर प्रियदर्शनी नाम की लड़की ने जमकर पीटा था। इसका विङियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लड़की के खिलाफ ट्विटर पर ट्रेङ चलाया गया साथ ही हैशटेग अरेस्ट लखनऊ गर्ल ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया पर लोग लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।