काजोल और अजय देवगन मैरिङ लाइफ के कई साल बीत चुके हैं। काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी। काजोल ने बताया जब मैं फिल्म हलचल के लिए तैयार थी और पूछ रही थी कि हीरो कौन है। तभी किसी ने इशारा किया कि अजय देवगन हीरो हैं अजय एक किनारे बैठे हुए थे। अजय से मिलने से 10 मिनट पहले मैं उनके बारे में बुराई कर रही थी लेकिन जब बात चीत शुरु की तो अच्छे दोस्त बन गए थे।
बॉलीबुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। दर्शकों ने दोनों को एक साथ पर्दे पर देखकर बहुत प्यार दिया। काजोल इंडस्ट्री की मशहूर अदाकाराओ में सुमार रखती है और वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को अच्छे से चलाना जानती हैं। आपको बता दें, आज काजोल का जन्मदिन है। उनका जन्म 5 अगस्त, 1974 को मुम्बई हुआ था। आज काजोल अपना 47वाँ जन्मदिन मना रही हैं।