प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने गौतम थापर के खिलाफ दिल्ली-मुंबई में उनसे जुड़े व्यवसायों के विरुद्ध छानबीन की.

वहीं, एजेंसी ने छापेमारी करने के बाद उन्हें पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है. इसी के साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार को थापर को अदालत में पेश किया जा सकता है, जहां प्रवर्तन निदेशालय उनकी हिरासत की मांग करेगी.

आपको बता दें, गौतम थापर पर बैंक के पैसों का गलत प्रयोग करना, बैंकों से गलत तरीके से लोन लेना, फर्जी लेनदेन, नकली वाउचर और वित्तीय विवरण देने पर आरोप है. गौतम पर 467 करोड़ रु का ढकोसला करने का आरोप है.