जदयू सांसद ललन सिंह के अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग के क्रम में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जाति जनगणना के समर्थन में एक प्रस्ताव भी पारित किया।
माना जा रहा है कि जाति आधारित जनगणना का विस्तृत राष्ट्रीय असर पड़ेगा। वहीं, ललन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री शाह ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले पर योजना बनाएंगे। साथ ही कहा कि 2019 और 2020 में बिहार विधानसभा ने मतैक्य से जाति आधारित जनगणना कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। केंद्र सरकार को अब इस पर अंत का निर्णय लेना है।