उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज में बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बसपा के महासचिव/राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे, इस दौरान कार्यक्रम में बसपा के तमाम नेता और प्रबुद्ध वर्ग के सैकङो लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम के बाद बसपा महासचिव आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र भी दिया। आपको बता दें बसपा के प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र मंच से सत्ता रूढ़ भाजपा,व अन्य पार्टियों को जनता विरोधी बताते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी 2022 के चुनाव को देख रही है जो उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है, उत्तर प्रदेश में 25 करोङ जनता रहती है जो कि बहुत परेशान हो चुकी है, और बहुत ही दुखी है, उनको न्याय दिलाने के लिए बसपा रणनीत बना कर चुनाव लड़ने जा रही है,
सतीश चंद्र मिश्रा के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज बसपा के साथ रहेगा, और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करने जा रहा है, भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अयोध्या में करोड़ों रुपये का चंदा बटोर लिया और मंदिर निर्माण का श्रेय खुद ले रही है, अयोध्या विवाद पर फैसला सुप्रीम कोर्ट ने किया है न कि बीजेपी ने भाजपा से दुखी हुई 25 करोड़ की जनता को बहुजन समाज पार्टी न्याय दिलाएगी, बिकरु कांड का जिक्र करते हुए मंच से बसपा महासचिव ने बयान दिया कि योगी सरकार में ब्राह्मण चुन कर मारे जा रहे हैं, सबका हिसाब आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता करेगी। भाजपा बसपा द्वारा चलाए जा रहे ब्राह्मण सम्मेलन से घबराई हुई है।