उन्नाव के बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव तलहाई निवासी संतलाल अपने परिवार से अलग पत्नी व दो बच्चों के साथ गांव केे बाहर रहता था। गुरुवार की सुबह उसका शव घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला। उसकी जीभ निकली हुई और खून के छींटे भी जमीन पर पड़े थे। मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने गांव पहुंचकर छानबीन शुरू की और परिजनों से पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक की पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति ने पत्नी को एक दो बार प्रेमी के साथ देख भी लिया था। जिसको लेकर अक्सर पति और पत्नी में झगड़ा होता था। पति पत्नी की हरकत का विरोध करता था। हर दिन पति को पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर शक गहरा गया था।
आरोप है कि पति को प्यार में आड़े आते देखकर पत्नी ने प्रेमी के साथ हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में प्रेम संबंध में हत्या किए जाने की बात निकलकर सामने आ रही है। हालांकि बारा सगवर पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने शव को पीएम को भेजा हैं। वहीं, पुलिस मृतक कि पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। वहीं महिला के प्रेमी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही हैं। इस दौरान सीओ बीघापुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही हैं। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की वैधानिक कारवाई करेगी।