राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दीं. साथ ही नेताओं ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्यौहार मनाने का आग्रह भी किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन द्वारा किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, कहा- ‘सभी भारतवासियों को ईद मुबारक हो.’ ‘ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्याग और कुर्बानी की भावना के प्रति सम्मान व्यक्त करने और समावेशी समाज में उद्देश्य और बंधुत्व के लिए मिलकर कार्य करने का त्यौहार है.
इसी के साथ ही उपराष्ट्रपति ने ईद-उल-अजहा की लोगों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा, कि ईद-उल-अजहा बलिदान का त्योहार है और यह ईश्वर के प्रति अर्पण की मिसाल है. उन्होंने कहा, ‘हमारे भारत में, त्यौहार परिवारों और समुदायों के एक साथ आने और जश्न मनाने का अवसर है.
वहीं, पीएम मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘ईद मुबारक की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन संवेदना, सामूहिक, सेवा में समावेश की भावना को आगे बढ़ाए.’