कानपुर के थाना किदवई नगर स्थित साकेत नगर में अचानक एक हाई वोल्टेज ड्रामा उस वक़्त देखने को मिला, जब उस रास्ते से जा रहे कानपुर आरटीओ विनय पाण्डेय ने एक एक्टिवा गाड़ी के मालिक का चालान कर दिया, आपको बता दें, युवक चलती गाड़ी में बिना हेलमेट के था, गाड़ी में नम्बर प्लेट नही थी साथ ही चालक गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करता जा रहा था, इसपर जब आरटीओ ने उसे रोककर चालान की बात कही युवक भड़क गया और बीच सड़क पर जमकर बवाल काटने लगा, मौके पर घटना की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन भी पहुँचा जिसके बाद आरटीओ के सॉफ्टवेयर पर चालक का गाड़ी नम्बर डाला गया तो चालक के पास गाड़ी का बीमा खत्म हो चुका था ।

युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस पर खुद को मारने का भी आरोप लगाया, वहीं कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गयी जहाँ युवक ने अपनो गलती मानी और उसके बाद उसने चालान भरा तब मामला शांत हुआ।