केंद्र सरकार ने देश-भर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए जरुरी कोरोना वायरस दवाओं जैसे रेमेडिसविर और फेविपिराविर का 30-दिवसीय भंडार करने का फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार, जीवन उपयोगी दवाओं के अतिरिक्त सरकार पैरासिटामॉल, एंटीबायोटिक दवाएं और विटामिन जैसी सामान्य दवाओं व सप्लीमेंट्स को फिर से इकट्ठा कर रही है।
बता दें, केंद्र सरकार तीसरी लहर से पहले रेमेडिसविर की पांच मिलियन शीशियों की खरीद करने की परियोजना बना रहा है। और इस बार सरकार अगला भुगतान कर रही है।’ सरकार रेमेडिसविर, फैविपिरविर सरीखी दवाओं का भंडार बना रही है, जिससे कि दूसरी लहर जैसी स्थिति ना पैदा हो।