कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में रात में खुले आम तय समय के बाद भी शराब की अवैध खरीद फरोख्त की जा रही है। इस दौरान कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र में स्थित उपासना गेस्टहाउस में अवैध तरीके से शराब बेचने की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसकी पड़ताल करने हिन्दी खबर की टीम जब अपने खुफिया कैमरे के साथ मौके पर पहुँची तो सारी हकीकत हिन्दी खबर के कैमरे में कैद हो गई, जब इस कि जानकारी कानपुर आबकारी डीईओ को दी गई तो उन्होंने जाँच कर कार्यवाही की बात बोल कर मामला टालने का प्रयास किया दोबारा जानकारी करने पर आबकारी प्रभारी मधुसूधन शुक्ला गेस्ट हाऊस संचालक के यहाँ शराब न बिकने की बात कर पक्ष लेते नजर आए अब सवाल ये उठता है। कि जहाँ महीनों से रात में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।
वहाँ आबकारी प्रभारी मधुसूदन शुक्ला को शराब बिकती क्यों नजर नही आ रही है हैरानी की बात यह है कि वीडियो साक्ष्य होने के बाद भी आबकारी प्रभारी मधुसूदन गेस्ट हाउस संचालक का पक्ष लेते नजर आए अब ये सेटिंग-गेटिंग का खेल है। या कानपुर आबकारी की चूक ये तो जाँच का विषय है। लेकिन कानपुर महानगर में देर रात इस तरह से कई जगहों पर सेटिंग-गेटिंग के दम पर शराब बेची जा रही है। और जिम्मेदार अधिकारी आँखों मे पट्टी और कान में रुई डाल कर बैठे है।