मथुरा में गोवर्धन विश्व प्रसिद्ध गुरु पूर्णिमा मेला को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गोवर्धन में एक बैठक की, जिसमें गोवर्धन विधायक ठाकुर कारिंदा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर राजस्थान डी जिले के एसडीएम आला अधिकारी मौके पर रहे तो वही कासवा गोवर्धन के व्यापारी के साथ बैठक कर गुरु पूर्णिमा मेला को लेकर एवं चर्चा हुई, जिसमें सभी की सहमति से गुरु पूर्णिमा मेला को निरस्त कर दिया गया है,
इस दौरान प्रशासन ने अपील की है कि आसपास के जनपदों से आने वाले भक्तों को आगाह किया जाए कि घर पर ही रहे और गोवर्धन परिक्रमा इस वर्ष कोरोना के चलते निरस्त किया जाता है तो वही, विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह ने बताया कि करो ना पूर्ण रूप से अभी खत्म नहीं हुआ है जिसके चलते शासन ने आदेश दिया है कि विश्व प्रसिद्ध गुरु पूर्णिमा मेला को निरस्त कर दिया जाए और श्रद्धालु अपने घर पर ही रहे तो वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोवर्धन के आसपास के गांव की सीमाओं को सील किया जाएगा और राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस फोर्स मुस्तैद किया जाएगा,
वही. जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने राजस्थान के अधिकारियों से बात की और बताया कि राजस्थान से आने वाले लोगों को राजस्थान में ही रोक दिया जाए यूपी की सीमा में अंदर ना आने दिया जाए गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा, परिक्रमा मार्ग में पुलिस मुस्तैद रहेगी आसपास के इलाके को सील कर दिया जाएगा कस्बा गोवर्धन में बाजार भी बंद रहेगा, तो वहीं, व्यापारियों ने सहमति जाहिर करते हुए प्रशासन का सहयोग किया है, तो वही गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के सभी मठ मंदिर पूर्णता है बंद रहेंगे केवल पूजा अर्चना के लिए खोले जाएंगे,