जनपद जालौन में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया हैं। इस दसौरान माधौगढ़ कोतवाली पुलिस को जैसे ही हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना मिली, वही, तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हैंड ग्रेनेड देखते हुए आला अधिकारियों को सूचना दी, साथ ही बम निरोधक दस्ता को इस बारे में अवगत कराया।

आपको बता दें, मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा का है। यह गांव यूपी एमपी बॉर्डर पर पहुंच नदी किनारे स्थित है। जहां आज एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति पहूज नदी में पैसे निकालने के लिए जा रहा था, जिसे रास्ते में हैंड ग्रेनेड दिखाई दिया, जिसे रास्ते में पड़ा हुआ देख उसने उठा लिया और वह गांव की तरफ लेकर आ गया। हैंडग्रेनेड को अर्ध विक्षिप्त हाथ में लिये लोगों ने देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ और उसके पास गये। लोगों ने बम देखते हुए उसके हाथ से उसे फिकवा दिया और माधौगढ़ कोतवाली पुलिस को इस बारे में सूचना दी सूचना मिलते ही माधौगढ़ सीओ शाहिदा नसरीन तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने हैंड ग्रेनेड जैसा देखते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी, सूचना मिलने पर उन्होंने बम निरोधक दस्ता को इस बारे में अवगत करा दिया।

इस मामले में माधौगढ़ की सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि प्रथम दृष्टया हैंड ग्रेनेड लग रहा है, लेकिन यह डिफ्यूज है या फिर सही इसके बारे में बम निरोधक दस्ता के आने के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल लोगों को उस इलाके से हटा दिया गया है, साथ ही लोगों को सचेत रहने की दिशा निर्देश दिए हैं।