पीएम नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के योग्य भारतीय एथलीटों से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के खिलाड़ियों को टोक्यो में मेडल जीतने वाली दुत्ती चंद, दीपिका कुमारी, नीरज चोपड़ा, मैरीकॉम सहित अनेक खिलाड़ियों से उनके शुरुआती सफर के बारे में जानकारी ली और देश के खिलाड़ियों को टोक्यो में मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी. इसी के साथ ही पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है और उन्हें अभिलाषाओं के दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है. आपको बता दे, पीएम मोदी ने सबसे पहले वर्ल्ड नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी से बात की.पीएम मोदी ने पेरिस में दीपिका को गोल्ड मेडल जीतने पर शुभकामना दी और कहा दीपिका पेरिस में गोल्ड जीतकर आपने चमत्कार किया है.

वही, पीएम मोदी ने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से भी बात की और उनकी चोट के बारे में हाल चाल लिया, मोदी ने कहा कि चोट के बावजूद नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड बनाकर ओलंपिक में मेडल की आशा बढ़ाई हैं. इसी के साथ ही पीएम मोदी ने दुत्ती चंद से भी बात की.