दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी ने भी पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों के साथ प्रधानमंत्री आवास पर बैठक आयोजित की, जिसमें जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे। बता दें इस बैठक में महासचिव बीएल संतोष सहित अधिकतर राष्ट्रीय सचिव शामिल थे।