SI SUICIDE राजस्थान में रतलाम के स्टेशनरोड पुलिस थाने पर पदस्थ महिला एसआई ने शादी ना होने से डिप्रेशन में आकर जहर खाकर आत्महत्या की, इस दौरान महिला एसआई बुधवार दोपहर को जहर खाने के बाद एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। स्टेशनरोड पुलिस थाने पर पदस्थ महिला एसआई कविता सोलंकी ने आज सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। बता दें, अधिक उम्र हो जाने के बावजूद विवाह नहीं होने से वह डिप्रेशन में थी।