भारत के खिलाड़ियों ने गौरवान्वित एक्टर दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अतुलनीय प्रतिभा करार दिया. सालों तक भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले दिलीप कुमार का बीमारी के चलते बाद मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार और उपचार कर रहे डॉक्टरों ने दी। वह 98s बरस के थे।

इस दौरान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘दिलीप कुमार जी की आत्मा को भगवान शांति दे। साथ ही लिखा, ‘‘भारतीय सिनेमा में आपकी कमी हमेशा खलेगी। सायरा बानो जी और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

इसी के साथ ही वीरेंद्र सहवाग ने ‘‘दिलीप कुमार के परिवार के प्रति संवेदनाएं। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हिंदी सिनेमा के महान कलाकार  भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सर।’’

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों हरभजन सिंह मदनलाल, और इरफान पठान ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पठान ने कहा, ‘‘दिलीप साहब के अलावा कोई और ट्रेजेडी किंग नहीं होगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे,

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘भगवान यूसुफ साहब की आत्मा को शांति दे।’’ पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘‘दिलीप साहब के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ा  नुक़सान। वह हमारे दिलों में रहेंगे। सायरा बानो साहिबा को संवेदनाएं।’’