सरकार महिलाओं के लिए चाहे जितने भी कानून बना ले लेकिन उनके ऊपर होने वाले अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से प्रकाश में आया है । जहां पर सांसद के साथ साथ अमेठी विधायक भी एक महिला है लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र की महिलाएं सुरक्षित नहीं है । जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने 9 जून 2021 को अपने साथ हुई अभद्रता एवं छेड़खानी की शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए संग्रामपुर थाने में तहरीर दिया । लेकिन जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तब वह उच्चाधिकारियों के पास पहुंच कर अपनी गुहार लगाई । उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 29 जून 2021 को संग्रामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया । इसके बाद उसके ऊपर सुलह सपाटे का दबाव बनाया जाने लगा । लेकिन जब वह नहीं मानी तब दबंगों ने कल देर शाम थाने से चंद कदमों की दूरी पर मां कालका के धाम कालिकन में ही पीड़िता महिला एवं उसकी नाबालिग पुत्री को जमकर पीटा । जिसके चलते वह लहूलुहान हो गई । आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल उसे जिला अस्पताल गौरीगंज रिफर कर दिया गया । जहां पर मां बेटी का इलाज चल रहा है। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जांच और विधिक कार्यवाही में जुट गई।