खबर , उन्नाव से जहां , रेप के वांछित आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। रेप के आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है । आरोपी के खिलाफ वसूली और ब्लैकमेलिंग समेत तीन और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है । पुलिस मामले की जांच कर विधिक कारवाई कर रही है ।
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले विपिन शर्मा नाम के युवक पर जो एक महिला ने 30 जून को रेप का मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी । शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आपको बता दें कि आरोपी युवक के खिलाफ एक महिला डॉक्टर व गंगा घाट कोतवाली में तैनात रही महिला दरोगा ने वसूली व ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था । जिसकी जांच भी चल रही है । सीओ सिटी ने बताया कि एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था । जिसके तहत आरोपी विपिन शर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया । मामले में विधिक कारवाई की जा रही है ।