खबर उन्नाव से, यहां उन्नाव में बीते दिनों पुलिस पर हुए पथराव की घटना के बाद अब पुलिस भविष्य की तैयारियों में जुटी है, उन्नाव पुलिस लाइन में डीआरडीओ के कम घातक हथियारों का डेमो किया गया । जिसमें उग्र भीड़ से निपटने के लिए चिली स्प्रे व कैप्सिस ग्रेनेड के प्रयोग की जानकारी पुलिस कर्मियों, स्वाट टीम, स्पेशल फोर्स को दी गई । इस दौरान एसपी आनन्द कुलकर्णी, एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह मौजूद रहे ।
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में हुए पुलिस पर पथराव के बाद पुलिस ने सबक लिया है, घटना के बाद से अब पुलिस अलग-अलग प्रयोगों में लगी । आज उन्नाव पुलिस लाइन में डीआरडीओ के कम घातक हथियारों का डेमो हुआ । जिसके लिए पुलिस, स्वाट टीम, स्पेशल फोर्स के कर्मियों को डेमो दिया गया । डेमो करने के लिए नासिक इंफोटेक संजय मुलय ने एसपी आनन्द कुलकर्णी की मौजूदगी में कर्मियों को डेमो दिया । उन्होंने भीड़ के समय इसके इस्तेमाल के तरीके बताए । कैप्सिस्प्रे ( चिली स्प्रे ) व कैप्सिसग्रेनेड के प्रयोग के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई । एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया की आज पुलिस लाइन में एक डेमो आयोजन किया गया था, जिसमें कम घातक वैपन्स के बारे में जानकारी पुलिसकर्मियों को दी गई है । एसपी ने बताया की हम लोगों के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ भी किया गया है । एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया की चिली स्प्रे के उपयोग के बारे में सबको बताया गया है, अब आगामी कुछ दिनों में थाने में यूपी 112 के जो वाहन हैं उनको और जो पहले रिस्पॉन्स करने वाले थानाध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारी जाते हैं, उन सभी को चिल्ली स्प्रे प्रोवाइड करेंगे । इसके साथ ही QRT और जो रिएक्शन टीम से उनको हम यह प्रोवाइड करेंगे, जिससे क्राउड को हम संभाल सकते हैं ।