कोरोना वायरस की तीसरी लहर आना ‘तय’ है। एम्‍स दिल्‍ली प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि तीसरी लहर अगले छह से आठ हफ्तों में आ सकती है। गुलेरिया ने कहा कि लोग जिस तरह से लापरवाही कर रहे हैं, उसका नतीजा खतरनाक हो सकता है। उन्‍होंने कहा, ‘जैसे-जैसे हमने अनलॉक शुरू क‍िया है, लोग कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन कम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि हमने पहली और दूसरी लहर से कुछ नहीं सीखा। फिर से लोग जमा हो रहे हैं। कुछ समय लगेगा मगर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आंकड़े फिर ऊपर जाएंगे। तीसरी लहर तो आनी ही है और यह अगले 6 से 8 हफ्तों में आ सकती है।’