खबर उन्नाव से, यहाँ जिला जेल से कृषि फार्म पर कार्य के दौरान बंदी सोनू सुरक्षा कर्मियों को गच्चा देकर भाग निकला । जिसके बाद पुलिस ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला । जिसके बाद पुलिस की टीमें उसे लगातार खोजने का प्रयास कर रहीं थीं । जिसके बाद आज उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा । सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया ।
यहां जेल से फरार हुआ विचाराधीन बंदी सोनू कुमार को उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । आपको बता दें की विचाराधीन बंदी सोनू पुत्र संतकुमार जो सोहरामऊ का रहने वाला है, आपको बता दें की जिला कारागार में विचाराधीन बंदी सोनू 29 मई को कृषि कार्य के दौरान पुलिस को चकमा देकर कहीं भाग था, जिसके बाद डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रे ने लापरवाही बरतने पर जेल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था, वहीं उन्नाव पुलिस की टीमें लगातार भागे हुए विचाराधीन कैदी की तलाश कर रहीं थीं, जिसके बाद आज उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने भागे हुए विचाराधीन कैदी को गिरफ्तार कर लिया । विचाराधीन कैदी के ऊपर कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं । सीओ सिटी कृपा शंकर ने बताया की आरोपी सोनू कुमार काम करते समय चकमा देकर फरार हो गया था, सीओ सिटी ने बताया की सोनू कुमार को उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, सीओ ने बताया की गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।