गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र बलराम नगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा तार से गला घोंट कर उतार दिया था मौत के घाट। बेटा ही निकला अपने माता-पिता की हत्या करने का आरोपी !
माता पिता की सारी सम्पति खुद कब्जाना चाहता था हत्यारोपी बेटा रवि। छोटे भाई गौरव की दो साल पहले हुई मौत के बाद से गौरव के बच्चों की ओर हो गया था मृतक दम्पति का ज्यादा झुकाव। वे गौरव के बच्चों को देना चाहते थे सम्पति का अहम हिस्सा। बेटे रवि को था ये नागवार।
एसपी देहात ईरज राजा ने बताया मृतक दंपति का पुत्र रवि ढाका ने अपने माता पिता की हत्या की