खबर उन्नाव से, लखनऊ कानपुर नेशनल हाइवे पर देर रात अनियंत्रित ट्रक ने हाईवे किनारे खड़ी ओमनी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी , साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी रौंद दिया । वहीं राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसी सवारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया, जहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान कार सवार एक घायल ने भी दम तोड़ दिया। शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है । वहीं ट्रक मालिक व चालक की तलाश की जा रही है।
लखनऊ कानपुर हाईवे के रास्ते शुक्रवार रात करीब साढ़े बारह बजे के लगभग अचलगंज थाना क्षेत्र के वसैना गांव के रहने वाले दिनेश दीक्षित अपने 4 दोस्तो के साथ ओमनी कार से नवाबगंज से लौट रहे थे । तभी अजगैन थाना क्षेत्र के गांव चमरौली गांव के सामने कार हाईवे पर खड़ी कर दी । इस दौरान लखनऊ से कानपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओमनी कार में टक्कर मार दी । जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई । वहीं कुछ दूरी पर एक ट्रक चालक अपने केबिन में जाने के लिए चढ़ रहा था , तभी कार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक ने चालक को रौंद दिया , मृतक चालक जावेद अली फतेहपुर जनपद का रहने वाला था । पुलिस ने घायलों को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया है । जहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई है । पुलिस ने दोनों शवो को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया । पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर वाहन मालिक व चालक की तलाश कर रही है।