मथुरा के थाना राया इलाके में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान के बाद अचानक चुनावी रंजिश के चलते स्थानीय पत्रकार और उसके परिवार पर गांव के ही वर्तमान प्रधान के पति व उसके आधा दर्जन से अधिक दबंग लोगों ने हमला कर दिया जिश्में जहां पत्रकार के साथ उसके परिजनों को काफी गंभीर चोटें आइ है जिन्हें पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है ।
यूपी सरकार के मुख्यमंत्री पत्रकारों की सुरक्षा के लाख दावे करते है मगर इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण अंचल के पत्रकार जय संकर के ऊपर किस तरह से बेखौफ दबंग प्रधान पति अपने साथियों के ऊपर लाठियों से हमला कर रहा है जोकि मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव भील चोहरी का है ।आज ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में अचानक दो पक्ष आमने सामने आ गये और फिर चुनावी रंजिश को लेकर दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले।जिससे दोनों ही पक्ष के दर्जनों लोग घायल हो गए जिसके बाद लहूलुहान होकर थाने पहुंचे घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भिजवाया है ।घटना के अनुसार भील गांव में अलियावाद ग्राम पंचायत से चोहरी निवासी सोनू की पत्नी वही दूसरे पक्ष से सत्य प्रकाश की पत्नी आमने सामने प्रधानी के चुनाव लड़े थे।चुनाव का परिणाम सोनू की पत्नी के पक्ष में आया।और वह विजेता रही।बस उसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया।तो वही पंचायत में वार्ड मेंबरों के पद भी रिक्त रह गए।जहां 3 पदों के लिए मतदान हुआ।इस बीच दोपहर में दोनों पक्षों के बीच वोटिंग को लेकर नोकझोंक हुई।हालांकि पुलिस प्रशासन मुस्तेद होने की वजह से झगड़ा नहीं बढ़ पाया लेकिन शाम को पत्रकार जय संकर अपने घर पर परिवार के साथ बैठे हुए थे तो दूसरे पक्ष ने आकर हमला बोल दिया जिससे वह लोग घायल हो गए और किस कदर बेखौफ होकर लाठी डंडों से मारपीट की आप स्वयं इस वायरल वीडियो में देख सकते है कि दबंग बदमाश पत्रकार और उसके परिवार को तब तक मारते रहे जब तक वो बेहोश होकर जमीन पर नही गिर गए जिसके बाद बमुश्किल लहूलुहान अवस्था में थाने पहुंचे सभी घायलों को पुलिस ने पहले मेडिकल के लिए भिजवाया ।वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हालांकि पुलिस अभी तक खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नही