एक तरफ जहां देश में बढ़ती महंगाई और दूसरी तरफ बढ़ते पेट्रोल के दामों ने आमजन पर भारी बोझ महंगाई का डाल रखा है इसी के फल स्वरुप कांग्रेस ने पूरा प्रदेश के अनलॉक होते ही मोर्चा खोल दिया है कांग्रेस ने बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर शहर के समस्त पेट्रोल पंप पर अपना धरना प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए और कांग्रेश जन द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित किया कांग्रेस नेत्री यास्मिन शेरानी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में बीजेपी की केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी द्वारा बढ़ती महंगाई पर उग्र आंदोलन कर महंगाई पर विरोध प्रदर्शन किया था अब कांग्रेश नेत्री द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि बीजेपी के इस शासन काल में पार्टी की इन दोनों नेताओं ने अपनी आवाज अपनी ही पार्टी के खिलाफ क्यों नहीं उठाई।
हालांकि बीते दिनों कोरोना के चलते पूरा देश जहां लॉकडाउन था वही देश के अनलॉक होते ही राजनीतिक पार्टियों का भी अनलॉक होना शुरू हो गया है कांग्रेश के इस प्रदर्शन को आमजन का भी सहयोग मिला है जहां कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन देखा गया ।
रतलाम के ब्यूरो भारत सिंह की रिपोर्ट