3 लूट के और एक हत्या कुल 4 वारदातों के आरोपी पुलिस गिरफ्त में पत्रकार वार्ता में पुलिस कप्तान ने खुलासा कर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।
एक फरार आरोपी की तलाश जारी ₹10000 का इनाम किया घोषित।
Ratlam में पिछले 10 दिनों के अंदर लूट की तीन घटनाएं तथा एक हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इसमें एक आरोपी फरार है जिसकी police सरगर्मी से तलाश कर रही है फरार आरोपी पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया है।

पहली घटना रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरपुरा में हुई जिसमें एकांत में खेत पर बने मकान में रहने वाले वृद्ध सरदार पिता नानिया भूरिया जाति भील उम्र 70 वर्ष तथा घिता बाई पति सरदार भूरिया उम्र 65 वर्ष के मकान पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा हथियारों से लैस होकर लूटपाट कि इस दौरान सरदार भूरिया की हत्या कर मृतक के शरीर से चांदी का कड़ा एवं उसकी पत्नी को को चोट पहुंचाकर सोने की नथनी चांदी के कड़े तथा चांदी की चूड़ी तथा घर में घुसकर मक्का से भरे ड्राम में रखी नगद ₹5000 तथा चांदी की चेन लूट कर आरोपी भाग गए विठाबाई की सूचना पर रावटी पुलिस द्वारा डकैती करने वाले आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अन्वेषण में लिया गया।।
पुलिस टीम ने कुछ ही दिनों में अपराध का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल आरोपियों में मुख्य आरोपी के रूप में तेरू रामचंद्र भूरिया 12 वर्ष निवासी ग्राम नाहरपुरा थाना रावटी जिला रतलाम एवं उनके उनके साथी गुड्डू उर्फ गुड्डा हकू पिता वालों और लूट के गहने बहनों को खरीदने वाले सोनू उर्फ रविंद्र पिता मोहन लाल प्रजापति निवासी ओसवाल नगर रतलाम को गिरफ्तार कर घटना में लूटी गई सोने व चांदी की संपत्ति और नगदी जप्त की गई घटना में एक आरोपी फरार है बाबूलाल पिता जीवा कटरा निवासी सज्जनपुरा बजना की तलाश पुलिस कर रही है मुख्य आरोपी गांव के ही निवासी तेजू को वृद्ध दंपत्ति के आभूषण और उनके पास नगदी होने की जानकारी थी इसलिए उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया। आरोपियों ने लूटे गए गहने सोनू प्रजापत को ₹26000 में बेच दिए उसके बाद आरोपियों ने 7 -7 हजार रुपे आपस में बांट लिए तथा बचे रुपयों को शराब एवं खाने-पीने में खर्च कर दिया ।
लूट की दो अन्य घटनाएं शिवगढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज की गई जिसमें कुछ ही घंटों में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ₹106500 व्यक्त किए गए। फरियादी मुकेश पिता लक्ष्मण अपनी मोटरसाइकिल MP3 आलीस 24 36 से ग्राम भामत से कांग्सी जा रहा था तभी सामने से आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और एक अन्य आरोपी ने उसकी पेंट की जेब में रखें पर्स जिसमें ₹5000 नगद और आधार कार्ड था चीन लिए दोनों आरोपियों के हाथ में लठ थे वह घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। दूसरी घटना कमला बाई पति गौतम गामड़ निवासी जामरू उड़ी के साथ घटित हुई महिला अपने लड़के और एक लड़की के साथ घर का ताला लगाकर छत पर सो रहे थे रात्रि में 1:00 बजे दो अज्ञात व्यक्ति छत पर आए और उनसे मारपीट कर महिला के सीधे हाथ से चांदी का कड़ा 130 ग्राम तथा एक पर्स जिसमें ₹1500 नगद और घर के ताले की चाबी की छीन कर ले गए एक अन्य व्यक्ति ने महिला के पैरों में पहने चांदी के दो कड़ियां 500 ग्राम वजन की निकाल ली महिला ने चिल्ला कर आवाज लगाई तो पड़ोस में रहने वाले लोग और उसका जेठ और उसका लड़का मौके पर आए तो आरोपी वहां से फरार हो गए।
हत्या की एक अन्य घटना में माणक चौक पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हत्या की घटना में फरियादी ही आरोपी निकले हत्या जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद होने पर की गई थी दिनांक 9 से 2021 को प्रातः 10:00 बजे फरियादी जितेन रतलाम थाना माणक चौक में रिपोर्ट कर उसके बड़े साले गुड्डू पिता अंबाराम सिंघाड़ उम्र 32 वर्ष निवासी ईश्वर नगर जोकि गुलाब शाह दरगाह के आगे मसूरी रोड पर झोपड़ी बनाकर रहता था जिसका मध्य रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार एवं लाठी-डंडों से चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी गई यह सूचना दर्ज कराई गई थी
पुलिस द्वारा जांच करने पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मृतक गूडू का अपने भाई राजेंद्र सिंगार और अपने जीजा जेतेंद्र गढ़वाल बहन संगीता तथा मां अंबुबाई सिंगार से मसूरी रोड पर स्थित सरकारी कब्जे वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा था उक्त जमीन को मृतक गुड्डू ₹800000 में बेचना चाह रहा था जिसका आरोपी गण विरोध कर रहे थे उक्त सूचना के बाद पूछताछ करने पर अपराधी द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया एवं पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा विरोधाभासी कथन देने पर पुलिस की शंका और गहरी हो गई बाद में शक्ति से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया।
इस तरह रतलाम पुलिस ने 4 अपराधों में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा एक फरार आरोपी की तलाश जारी है पुलिस कप्तान ने तुरंत अपराधियों को पकड़ने पर अपने टीम की पीठ भी थपथपाई।
रतलाम से ब्यूरो भारत सिंह की रिपोर्ट