उन्नाव में कल शाम कहीं से भटक कर आये तेंदुए ने 4 ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद इलाके में तेंदुआ होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल किसी जंगल से भटक कर खूंखार जानवर तेंदुआ क्षेत्र मे आ धमका है। उसने ग्राम सकरौली के मजरा बंगला के निकट किशोर समेत चार ग्रामीणों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। तेंदुआ होने की सूचना पर पहुंची वन विभाग एवं पुलिस की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए कांबिंग में जुटी रही। लेकिन अभी तक खूंखार जानवर टीम की गिरफ्त में नहीं आ सका है।
दरअसल फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के सकरौली गांव में कल तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया। पड़ोसी ग्राम हुलासी खेड़ा के ग्रामीणों को सूचना मिली कि कोई जंगली जानवर ग्राम बंगला के निकट स्थित एक बाग की झाड़ियों में छिपा हुआ है। इसी सूचना पर आज सुबह आसपास के गांवों के दर्जनों लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और उसे जंगल से भगाने के लिए शोर मचाने लगे। तभी शोर सुनकर तेंदुआ बिजली की रफ़्तार से झाड़ियों के बाहर निकला और कई लोगो पर हमला कर पलक झपकते ही ओझल गया। तेंदुए के हमले से ग्राम हुलासी खेड़ा निवासी अनिल कुमार 25 वर्ष पुत्र रामकिशोर, कमलू 20 वर्ष पुत्र रूपन तथा फकीरे का 14 वर्षीय नाती सर्वेश कुमार पुत्र राजकुमार समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने आनन फानन घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सर्वेश की हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार सिंह, वन दरोगा पप्पू सिंह यादव, राजीव कुमार, अवधेश अवस्थी के अलावा कोतवाली बांगरमऊ पुलिस मौके पर पहुंचे और तेंदुए को पकड़ने के लिए कांबिंग शुरू कर दी। वन विभाग की टीम के सामने भी एक बार तेंदुआ प्रकट हुआ। लेकिन वह पलट कर पुनः झाड़ियों में ओझल हो गया। उपवन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए की सूचना मिली है। पगमार्क भी देखे गए हैं, तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।