खबर उन्नाव से, यहां आंधी-पानी की वजह से हादसा हुआ है, बारिश की वजह से सैकड़ों साल पुराना बरगद का पेड़ कोठरी पर गिर गया । जिसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई । वहीं एक पशु की भी हादसे में मौत हो गई । बताया जा रहा है की उन्नाव के मिर्रीकला निवासी 35 वर्षीय जयपाल पुत्र रामगुलाम दरवाजे सो रहा था, तभी तेज तूफान आने से नींद खुली तो वह उठकर घर के पिछले हिस्से में बनी कच्ची कोठरी में सामान व्यवस्थित करने लगा । इसी बीच घर के बगल में खड़ा एक बरगद का पुराना पेड़ कोठरी पर गिर गया । जिसके नीचे जयपाल दब गया । जब तक ग्रामीण उसे बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो गई । वहीं एक दुधारू पशु की भी हादसे में मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । जयपाल की मौत से पत्नी निशा व मासूम पुत्र, पुत्री का रो रोकर बुरा हाल है । वहीं घटना की जानकारी के बाद एसडीएम पुरवा राजेश चौरसिया मौके पर पहुंचे । एसडीएम ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधवाया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया । आपको बता दें की जहां पीड़ित परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख और दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रु का आर्थिक मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया । वहीं एडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की पुरवा तहसील क्षेत्र में एक बड़ा वट वृक्ष गिर जाने के कारण एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति और एक दुधारु पशु की मौत हुई है, एडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जाएगी ।