खबर उन्नाव से , उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब देर रात जमीनी विवाद को लेकर करीब 20 से ज्यादा युवकों ने ईट पत्थर चला दिए । विरोध करने पर दबंगों ने कई राउंड फायरिंग कर दी जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई । हमला कर हमलावर मौके से भाग निकले । वहीं एक वीडियो पीड़ित परिजनों ने दिन का भी बनाया जिसमें कुछ युवक घर के बाहर खड़े नजर आए । वहीं सभासद अंकित शुक्ला ने दबंगों पर फायरिंग का आरोप लगाया है । वहीं सीओ सिटी कृपा शंकर ने बताया की जमीन के विवाद में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
उन्नाव के गंगाघाट नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 के सभासद अंकित शुक्ला के भाई के प्लाट पर कब्जे को लेकर दबंगों ने फायरिंग की । सभासद का आरोप है की युवकों ने कई राउंड फायरिंग की और मारपीट की । आरोप है की दबंगों ने वर्चस्व कायम करने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की । फायरिंग होने पर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई । वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए । स्थानीय लोगो ने गंगाघाट पुलिस को मामले की सूचना दी । जिस पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की । वहीं एक वीडियो पीड़ित परिजनों ने दिन का भी बनाया जिसमें कुछ युवक घर के बाहर खड़े नजर आए । इस दौरान सभासद ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवकों ने काफी देर तक हंगामा किया और ईंट पत्थर चलाए इसके साथ ही 8 से 9 राउंड फायरिंग भी की है । वहीं सभासद अंकित शुक्ला की ओर से तहरीर लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है ।