आज जनपद सम्भल के पवांसा विकासखण्ड के गांव सैंडा में सर्किल ऐप्प की टीम के कोरोना से निबटने की तैयारियों का जायजा लिया । कोरोना त्रासदी में सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण इलाकों ने ही उठाया है गांव गांव लाशें बिछती हुई पूरे देश ने देखी हैं इसी लिए शासन से लेकर प्रशासन की नज़र सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों पर इसी लिए गांव गांव युद्धस्तर पर साफ सफाई सैनिटाइजेशन फॉकिंग आदि करवाया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि बिना फेस मास्क घर से ना निकले साथ ही अपने घर के आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें । ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि समय से अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगाएं जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके । ग्राम पंचायत पंचायत सैंडा में निगरानी समिति द्वारा हर एक ग्रामीण के ऊपर नजर रखी जा रही है बुखार खांसी आदि होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जा रही है जिससे समय पर उनका उपचार किया जा सके ।इस दौरान गांव के अंदर प्राइवेट कर्मचारियों को लगाकर साफ सफाई व सैनिटाइजेशन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ।